Skip to main content

नगर पंचायत भरगैन में आपका स्वागत है...

हमारा नेतृत्व

अपने आस-पास को स्वच्छ रखने का कार्य स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है। साफ-सफाई रखने से आपको खुद को और अपने आस-पास के सभी लोगों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।

श्री चमन खांअध्यक्ष, नगर पंचायत भरगैन ।

नगर पंचायत भरगैन (कासगंज)

नगर पंचायत भरगैन भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद कासगंज का एक नगर है | जनगणना 2011 के अनुसार भरगैन नगर पंचायत की कुल आबादी 21,965 है  जिनमें से 11,296 पुरुष जबकि 10,669 महिला है । हमारी नगर पंचायत ई-नगर सेवा के माध्यम से सेवायें उपलब्ध करा रही है |

अपील

स्वच्छता मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और एक स्वच्छ समाज ही स्वच्छ देश की एकमात्र नींव है। अपने देश को स्वच्छ रखना देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

श्री सुनील कुमारअधिशासी अधिकारी , नगर पंचायत भरगैन ।

फोटो गैलरी देखने के लिए क्लिक करें

कुछ अन्य सेवाएँ

जन्म मृत्यु पंजीकरण

जन्म मृत्यु पंजीकरण व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन ऑनलाइन सी० आर० एस० पोर्टल  के माध्यम से लिए जा रहे है |

शिकायत दर्ज करें

जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से या हमारे संपर्क फॉर्म भरकर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है |

जल है अनमोल

हमारी नगरीय निकाय जलापूर्ति करती है तथा जलकर जमा करती है साथ ही ऑनलाइन नए वाटर कनेक्शन के आवेदन स्वीकार करती है |

कर निर्धारण

हमारी नगरीय निकाय गृह आदि के कर निर्धारित करती है | इन करो को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमा किया जा सकता है |

लाइसेंस

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लाइसेंस जारी करना तथा निश्चित समयांतराल पर इन लाइसेंस का नवीनीकरण कराना |

संपत्ति नामांतरण

संपत्नति नामांतरण के साथ नगर निकाय द्वारा नगरीय के नियोजन हेतु नगरीय क्षेत्र व बार्ड में भवन अनुमति दी जाती है |